बेरमो : झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बेरमो में Congress ने जोर-शोर से चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। युवा Congress के प्रदेश महासचिव संजीव रंजन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए दावा किया कि इस बार कांग्रेस प्रत्याशी अनूप सिंह भारी मतों से विजयी होंगे। उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में हुए 1400 करोड़ के विकास कार्यों से बेरमो की जनता काफी संतुष्ट है, और इस बार वह इतिहास रचने के लिए तैयार है।
संजीव रंजन का मानना है कि बेरमो विधानसभा इस बार ऐतिहासिक मतों से जीत दर्ज करेगी। उनके अनुसार, विकास के नाम पर जनता एक बार फिर से अनूप सिंह को समर्थन देने के लिए तैयार है।
चुनाव प्रचार में शहर से कई प्रमुख Congress नेताओं ने हिस्सा लिया। इनमें जिला पार्षद डॉ. पारितोष सिंह, प्रदेश महासचिव संजीव रंजन, बिजेंद्र साहू, रोहित पाल, आशीष, राकेश, और अजय कुमार शामिल थे। सभी ने एक सुर में बेरमो की जनता से अनूप सिंह को समर्थन देने की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान नेताओं ने विकास कार्यों की उपलब्धियां गिनाईं और जनता को Congress के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस प्रचार अभियान में जनता की भागीदारी भी बढ़-चढ़कर देखने को मिली, जिससे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की उम्मीदों को बल मिला है।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI