जमशेदपुर: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार, दुर्व्यवहार और मंदिरों को क्षतिग्रस्त करने की घटनाओं के विरोध में हिंदू समाज के लोग सोमवार को जमशेदपुर समाहरणालय पहुंचे। उन्होंने बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा की मांग करते हुए सरकार से कठोर कदम उठाने की अपील की।
इस प्रदर्शन में पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, कन्हैया सिंह, अप्पू तिवारी, ललन झा, अरूप मल्लिक, संतोष सिंह, संगीता कुमारी, सौरभ राहुल सिंह, प्रवीण प्रसाद, मंजीत सिंह, मुकेश प्रसाद, रवि कुमार, शिवा शेखर सहीस, राजेश सिंह, शुभम कुमार समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।
सहीस की मांग: पीएम मोदी लें कड़े फैसले
मीडिया से बातचीत में रामचंद्र सहिस ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार और अमानवीय व्यवहार से समाज आहत है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा कि इस गंभीर मुद्दे पर त्वरित और कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।
सहीस ने कहा, “भारत हमेशा से बांग्लादेश का सहयोगी रहा है, फिर भी ऐसी घटनाएं क्यों हो रही हैं? यह समझना जरूरी है कि इन अत्याचारों के पीछे कौन है। बंधक बनाए गए हिंदू धर्माचार्यों को जल्द से जल्द मुक्त कराया जाए और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए सख्त कदम उठाए जाएं।”
सामूहिक समर्थन की मांग
सहीस ने सभी धर्मों के लोगों से अपील की कि वे इस मुद्दे पर एकजुट हों। उन्होंने कहा कि भारत सभी धर्मों का सम्मान करता है, लेकिन बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही हिंसा अस्वीकार्य है।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI