जमशेदपुर : वेटरन क्रिकेट इंडिया और ईजेडसीएल की ओर से 18 से 21 दिसंबर तक कीनन स्टेडियम में वेटरन टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के क्रिकेट खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। टूर्नामेंट में भारत के विभिन्न हिस्सों से क्रिकेटर भाग लेंगे, साथ ही विदेश से भी टीमों की भागीदारी होगी।
इस टूर्नामेंट में क्वाइंबड हीरोज, स्प्रिंग फॉलकन दुबई, सेंट्रल स्ट्राइकर्स इंदौर और वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नेपाल की टीम हिस्सा लेंगी। आयोजन समिति के प्रमुख और बिहार के पूर्व रणजी ट्रॉफी कप्तान अविनाश कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर चेतन शर्मा, अशोक मल्होत्रा, प्रवीण आम्ब्रे और देवाशीष मोहंती जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है, और वे जमशेदपुर में इस टूर्नामेंट में शामिल हो सकते हैं।
यह आयोजन जमशेदपुर में क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बेहतरीन अवसर होगा, जहां वे अपने पसंदीदा पूर्व क्रिकेट खिलाड़ियों को खेलते हुए देख सकेंगे।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI