अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 का दूसरा और अंतिम चरण बुधवार को संपन्न हो गया। चुनाव के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। बीजेपी और इंडिया गठबंधन दोनों ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है।
बीजेपी के विधानसभा चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “झारखंड की जनता ने बदलाव के लिए भारतीय जनता पार्टी और एनडीए को वोट दिया है। हमने झारखंड की जनता की उम्मीदों को नजदीक से समझा है। शानदार बहुमत के साथ हम सरकार बनाने जा रहे हैं।”
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी भरोसा जताते हुए कहा कि राज्य में पूर्ण बहुमत की एनडीए सरकार बनने जा रही है। उन्होंने दावा किया कि एनडीए 51 सीटों पर जीत दर्ज करेगा। मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य वरिष्ठ नेताओं की चुनावी सभाओं ने मतदाताओं को प्रभावित किया।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड की जनता का आभार जताते हुए कहा, “यह चुनाव केवल सत्ता परिवर्तन का नहीं, बल्कि एक समृद्ध और सशक्त झारखंड के निर्माण का संकल्प है। बुजुर्ग, महिलाएं, युवा और किसान सभी ने उत्साह के साथ मतदान किया है।”
उन्होंने विशेष रूप से राज्य की महिलाओं का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने ऐतिहासिक रूप से गठबंधन को समर्थन दिया। मुख्यमंत्री ने वादा किया कि शहीदों और आंदोलनकारियों के सपनों को साकार करते हुए झारखंड को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI