नई दिल्ली : सांसद विद्युत वरण महतो ने आज Airport Authority of India के चेयरमैन एम सुरेश से मुलाकात कर धालभूमगढ़ एयरपोर्ट के निर्माण पर चर्चा की। सांसद महतो ने चेयरमैन को एक ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि 2019 में भूमि पूजन के बावजूद, वन एवं पर्यावरण संबंधी स्वीकृति के अभाव में यह परियोजना रुकी हुई थी। हाल ही में 24 जुलाई 2024 को झारखंड सरकार ने वन एवं पर्यावरण विभाग की मंजूरी दी है, जिससे परियोजना का रास्ता साफ हो गया है।
सांसद महतो ने इस संबंध में एक त्रिपक्षीय बैठक बुलाने का सुझाव दिया जिसमें राज्य सरकार, नागरिक उड्डयन विभाग, और वन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें। इस प्रस्ताव पर चेयरमैन ने सहमति जताई और जल्द ही बैठक आयोजित करने का आश्वासन दिया। बैठक में विभिन्न विभागों के शीर्ष अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। बैठक के दौरान एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक नंदिता भट्ट और महाप्रबंधक शांतनु फलनिकर भी मौजूद थे।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI