केंद्र सरकार ने बढ़ाई RSS प्रमुख की सुरक्षा, खतरे की आशंका पर कड़ी निगरानी
नागपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख डॉ. मोहन भागवत की सुरक्षा को केंद्र सरकार ने और मजबूत कर दिया है। गृह मंत्रालय ने उनकी मौजूदा ‘जेड’ सशस्त्र सुरक्षा को उन्नत करते हुए ‘एएसएल’ सुरक्षा प्रदान की है, जो ‘जेड प्लस’ से भी अधिक सख्त और सुरक्षित मानी जाती है। ASL सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवानों की सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा किया गया है। इस प्रोटोकॉल में स्थानीय एजेंसियों की भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी, जो भागवत की यात्रा, मुलाकात और ठहराव की जगहों पर सख्त सुरक्षा जांच सुनिश्चित करेंगी।
गृह मंत्रालय ने हालिया खुफिया आकलन के बाद यह कदम उठाया है, जिसमें भागवत को कट्टरपंथी संगठनों से खतरा बताया गया था। इसके साथ ही, अब मोहन भागवत गृह मंत्री अमित शाह के समान सुरक्षा स्तर पर आ गए हैं, और वे उन चुनिंदा 10 लोगों में शामिल हो गए हैं जिन्हें सीआईएसएफ द्वारा ‘जेड’ सुरक्षा दी जा रही है।
अभी किसके-किसके पास ASL सिक्योरिटी?
अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को ASL प्रोटेक्शन मिला है। पीएम नरेंद्र मोदी एसपीजी के ASL प्रोटेक्शन में हैं। तो वहीं, बाकियों को सीआरपीएफ से एडवांस सिक्योरिटी लाइजन (ASL) मिला है। RSS प्रमुख मोहन भागवत पहले शख़्स होंगे, जिन्हें CISF से एडवांस सिक्योरिटी लाइजन (ASL) मिलेगा।
क्या होता है ASL श्रेणि का सुरक्षा घेरा ?
एडवांस सिक्योरिटी लाइजन (ASL) सिक्योरिटी को भारत में सबसे तगड़ा सिक्योरिटी प्रोटोकॉल माना जाता है। इस तरह का प्रोटोकॉल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), गृहमंत्री अमित शाह जैसे चुनिंदा लोगों को मिला है। एडवांस सिक्योरिटी लाइजन के तहत अब RSS प्रमुख मोहन भागवत (RSS Chief Mohan Bhagwat ) जहां भी जाएंगे, वहां पहले ही सीआईएसएफ (CISF)की एक एडवांस टीम जाएगी। वह वह वेन्यू से लेकर तमाम इंतजामों का रिव्यू करेगी. स्थानीय प्रशासन के साथ मीटिंग करेगी, जिसमें IB की टीम भी होगी. इस मीटिंग में वेन्यू, मंच, आयोजक, एंट्री, एग्जिट जैसे तमाम प्वाइंट्स पर बात होगी। एडवांस टीम की हरी झंडी के बाद ही भागवत कार्यक्रम में जाएंगे।
SARANSH NEWS
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/IB1y54gmDcdBYMUwOkqlHJ