शनिवार शाम को Tata Steel परिसर से नौ मोटर पंप चोरी कर भाग रहे टाटा स्टीलकर्मी अमित कुमार सिंह और उनके सहयोगी रिंकू सिंह को Tata Steel मेन गेट पर सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ लिया। आदित्यपुर निवासी अमित कुमार सिंह ने बिना गेटपास के अपने सहयोगी रिंकू को चोरी के लिए कंपनी परिसर में प्रवेश दिलाया। पूछताछ में आरोपियों ने अन्य सहयोगियों मो. फिरोज और श्याम का नाम बताया, जो फिलहाल फरार हैं। सुरक्षा अधिकारी राजीव कुमार सिंह के बयान पर बिष्टुपुर थाना में चारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने रविवार को अमित और रिंकू को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI