जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी ने मंगलवार को 15वें वित आयोग पंचायत समिति मद से बनने वाली 17 योजनाओं का शिलान्यास किया। यह कार्यक्रम प्रखंड के पंचायत भवन में संपन्न हुआ, जहां विधायक ने नारियल फोड़कर योजनाओं की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि विकास कार्य तभी सफल हो सकते हैं जब पंचायत और जनप्रतिनिधि साथ मिलकर काम करें। उन्होंने पंचायत प्रमुखों और सदस्यों से आग्रह किया कि जनता को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के लिए सभी प्रयास किए जाएं।
विधायक ने इस बात पर जोर दिया कि कई छोटे विकास कार्य हैं जो विधायक निधि से पूरे नहीं किए जा सकते। ऐसे कार्यों की जिम्मेदारी पंचायत प्रतिनिधियों की होती है। उन्होंने कहा कि जनता को सुविधाओं के लिए परेशान नहीं होना चाहिए, इसलिए सभी को मिलकर काम करना होगा। शिलान्यास कार्यक्रम में जीप उपाध्यक्ष पंकज, जीप सदस्य कविता परमार, प्रखंड प्रमुख पानी सोरेन, उपप्रमुख शिव हांसदा, बीडीओ सुधा वर्मा, सीओ मनोज कुमार समेत कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI