जमशेदपुर : छोटा गोविंदपुर स्थित वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में 51 फीट के रावण का पुतला धधकते आग के बीच दहन किया गया। इस भव्य आयोजन में लगभग 25 हजार लोगों ने भाग लिया, जिनमें टेल्को, राहरगोड़ा, बारीगोड़ा, गदरा और बड़ा गोविंदपुर सहित कई क्षेत्रों से लोग शामिल थे।
मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने रावण का पुतला जलाया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “रावण दहन अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक है, जो समाज में समरसता और नई पीढ़ी को सांस्कृतिक शिक्षा प्रदान करता है।” विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने दशहरा की शुभकामनाएँ देते हुए गोविंदपुर की जनता के साथ जुड़ाव की बात कही। समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले ने कहा, “रावण की हार यह साबित करती है कि अधर्म और अन्याय का अंत निश्चित होता है, चाहे व्यक्ति कितना भी शक्तिशाली क्यों न हो।”
कार्यक्रम में दो घंटे तक आतिशबाजी की गई, जिसे ओडिशा से आए कारीगरों ने अंजाम दिया। वहीं, पश्चिम बंगाल से आए कारीगरों ने रावण का पुतला तैयार किया था। इस अवसर पर समिति के संस्थापक राधेश्याम सिंह, अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, महासचिव कमलेश सिंह, टिमकेन यूनियन के महामंत्री विजय यादव, जेवियर पब्लिक स्कूल के ग्रुप चेयरमैन सुनील सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य सुनीता साह, भाजपा गोविंदपुर मंडल अध्यक्ष पवन सिंह, और आजसू जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह सहित अन्य प्रमुख हस्तियाँ उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता रमन झा ने किया। स्वागत संस्थापक राधेश्याम सिंह और अध्यक्षीय भाषण चंद्रशेखर सिंह ने दिया। धन्यवाद ज्ञापन महासचिव कमलेश सिंह ने किया। आयोजन के सफल प्रबंधन में जुगनू वर्मा, कामेश्वर पांडे, जयनारायण सिंह साधु, जितेंद्र मिश्रा, सतीश एंड टीम, विकास सिंह, शशि एंड टीम, चंदन पांडे एंड टीम, संजय सिंह, अंजय सिंह भोला, संजय मालाकार, रतन महतो, जितेंद्र कुमार, अप्पू तिवारी, अविनाश, उपेंद्र, राजेंद्र सिंह, ललन साह, मुन्ना साह, मधु सिंह, शंकर प्रसाद, धीरज सिंह और सुशील सिंह का योगदान सराहनीय रहा।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI