जिला प्रशासन का बड़ा कदम, युवाओं को नशा मुक्त करने की अनोखी पहल
Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने तंबाकू मुक्त समाज की दिशा में एक अहम कदम बढ़ाते हुए 60 दिवसीय तंबाकू मुक्त युवा अभियान की शुरुआत की। जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार, समाहरणालय से उप विकास आयुक्त की अगुवाई में जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर अभियान का आगाज किया गया। इस मौके पर पदाधिकारियों द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया और गुब्बारे उड़ाकर नशा मुक्त समाज का संदेश दिया गया।
अभियान की प्रमुख बातें :
- अभियान का उद्देश्य युवाओं को तंबाकू के दुष्प्रभावों से बचाकर उन्हें जागरूक करना है।
- अभियान में जिला और प्रखंड स्तर पर अधिकारियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।
- विशेष रूप से स्कूलों, मेडिकल एजुकेशन संस्थानों और पंचायतों को इस अभियान से जोड़ा जाएगा।
- हर युवा और नागरिक की भागीदारी सुनिश्चित कर इसे सरकारी अभियान से आगे ले जाने की योजना है।
उप विकास आयुक्त ने बताया कि इस अभियान को जनहित में प्रभावी रूप से लागू करने के लिए हर विभाग और समाज के सभी स्तंभों की भागीदारी आवश्यक है। लक्ष्य है कि पंचायतों और स्कूलों को तंबाकू मुक्त बनाया जाए और समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके। समारोह में ADM लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान, SDM धालभूम शताब्दी मजूमदार और सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI