Jamshedpur Alchemist Aviation News: चांडिल डैम में मिला अल्केमिस्ट एवियशन के ट्रेनी पायलट का शव, एक अन्य की तलाश जारी
जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से मंगलवार सुबह 11 बजे उड़ान भरने वाले अल्केमिस्ट एवियशन के ट्रेनी टू-सीटर विमान के चांडिल डैम में गिरने की आशंका के बाद से चल रहे खोज अभियान में गुरुवार को एक बड़ी सफलता मिली। एनडीआरएफ की 16 सदस्यीय टीम ने, इंस्पेक्टर सूरज कुमार के नेतृत्व में, बुधवार सुबह से ही डैम में तलाशी अभियान शुरू कर दिया था। गुरुवार को एक मछुआरे ने पानी में एक शव देखा, जिसके बाद टीम ने पुनः खोजबीन शुरू की और थोड़ी ही देर में ट्रेनी पायलट शुभ्रोदीप दत्ता का शव बरामद कर लिया।
शव को डैम के पानी में झाड़ियों के बीच से निकाला गया। शव की पहचान उसके शर्ट में लगे नाम वाले बैच से हुई, जिससे पुष्टि हुई कि यह शव ट्रेनी पायलट शुभ्रोदीप दत्ता का ही है। शव के पास से उसका मोबाइल, पेन और जूते सही सलामत अवस्था में मिले। प्रशासन ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया है।
शुभ्रोदीप दत्ता की मौत की खबर से उनके परिवार में मातम का माहौल है, विशेष रूप से उनकी मां का रो-रो कर बुरा हाल है। इस हादसे में दूसरे पायलट, शत्रुघ्न, की तलाश अभी भी जारी है। प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें डैम के आसपास के क्षेत्रों में गहन खोजबीन कर रही हैं।