सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरने के 15 मिनट बाद लापता हुआ था अल्केमिस्ट एविएशन का विमान, खोज अभियान में जुटी रही
Indian Navy और NDRF…
चांडिल: पांच दिनों से लापता अल्केमिस्ट एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के विमान की खोज आखिरकार पूरी हुई। सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरने के 15 मिनट बाद लापता हुए इस विमान का मलबा चांडिल डैम में मिला है। भारतीय नौसेना की टीम ने रविवार को डैम की गहराई में विमान का पता लगाया, जो वनडीह नामक स्थान के पास डूबा हुआ मिला।
यह खोज अभियान चांडिल के सांसद और मोदी सरकार के 3.0 कैबिनेट में राज्यमंत्री (रक्षा) संजय सेठ की पहल पर शुरू किया गया था। उनकी अगुवाई में NDRF की टीम विमान की खोज में जुटी हुई थी। स्थानीय निवासियों ने विमान का मलबा मिलने के बाद भारतीय नौसेना (Indian Navy) और NDRF की टीम का आभार व्यक्त किया है।
नौसेना (Indian Navy) की टीम ने प्रमाण के तौर पर विमान का एक हिस्सा बाहर निकाला है, लेकिन पूरे विमान को डैम से बाहर निकालने में अभी वक्त लग सकता है। टीम के पास भारी उपकरण हैं, जिनकी मदद से जल्द ही पूरे विमान को बाहर निकाला जाएगा।
इससे पहले, मंगलवार को लापता विमान की खोज में NDRF, स्थानीय प्रशासन, और वन विभाग की टीमों ने लगातार अभियान चलाया था। गुरुवार को प्रशिक्षु पायलट शुभ्रोदीप दत्ता और प्रशिक्षक पायलट जीत शत्रु आनंद के शव बरामद हुए थे। विमान का मलबा मिलने से अब दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में मदद मिलेगी, जिससे विमान हादसे के पीछे की सच्चाई सामने आ सकेगी।