झामुमो से मोहभंग के बाद Champai Soren की राजनीतिक दिशा पर उठ रहे सवाल, Delhi दौरे में क्या नया करेंगे ऐलान?

झारखंड की राजनीति में एक बार फिर हलचल मचने वाली है, क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में राज्य के उच्च शिक्षा एवं जल संसाधन मंत्री चंपाई सोरेन Delhi के लिए कोलकाता से उड़ान भरने वाले हैं। चंपाई सोरेन के इस दौरे को लेकर सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। क्या इस बार चंपाई का दिल्ली दौरा झामुमो के साथ उनके संबंधों में आई दरार का अंतिम संकेत होगा?

गौरतलब है कि पिछली बार जब Champai Soren दिल्ली गए थे, तो उन्होंने इसे निजी दौरा बताया था। लेकिन उस दौरे के बाद जो घटनाएं सामने आईं, उससे साफ है कि चंपाई का झामुमो से मोहभंग हो चुका है। जिस तरह से आनन-फानन में उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाया गया, उसका दर्द चंपाई सोरेन ने सार्वजनिक रूप से भी जाहिर किया था।

अब एक बार फिर से चंपाई सोरेन की कोलकाता के रास्ते दिल्ली पहुँचने की चर्चा है। पिछली बार जब वह दिल्ली गए थे, तो गृह मंत्री अमित शाह वहां मौजूद नहीं थे। लेकिन इस बार क्या चंपाई सोरेन अमित शाह से मुलाकात कर कोई नई राजनीतिक दिशा का ऐलान करेंगे?

यह सवाल अब सबकी जुबान पर है। झारखंड की राजनीति में चंपाई सोरेन के इस कदम से बड़ा भूचाल आ सकता है। सियासी अटकलें तेज हो गई हैं कि चंपाई सोरेन बीजेपी में शामिल होने का मन बना चुके हैं, या फिर वह अपने नए संगठन के साथ राजनीति में नया अध्याय लिखने वाले हैं।

सारांश न्यूज़ को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चंपाई सोरेन का यह Delhi दौरा किसी महत्वपूर्ण राजनीतिक मुलाकात का हिस्सा हो सकता है। झारखंड की राजनीति में चंपाई सोरेन का अगला कदम क्या होगा? क्या वह अमित शाह से मिलकर बीजेपी का दामन थामेंगे या फिर कोई नई राजनीतिक पार्टी की घोषणा करेंगे?

जो भी हो, चंपाई सोरेन का यह दौरा झारखंड की राजनीति के लिए एक बड़ा मोड़ साबित हो सकता है। सभी की नजरें अब दिल्ली पर टिकी हैं, जहां से झारखंड की राजनीति का नया अध्याय लिखा जा सकता है।

 

SARANSH NEWS

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!