Victory Pared
Victory Pared

दिल्ली की सुबह मुंबई की शाम विश्व विजेता टीम के नाम

4 जुलाई सुबह भारतीय क्रिकेट टीम दिल्ली एयरपोर्ट पर चार्टर प्लेन से लैंड करने के बाद पीएम हाउस प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने गए। एयरपोर्ट्स से निकलते ही टीम का स्वागत ढोल नगाड़ो से किया गया। दिल्ली ने अपने भारतीय टीम का स्वागत बड़े धूम धाम से किया।

Indian team at pm house
Indian team at PM House

प्रधान मंत्री ने पुरे टीम से मिला कर उनका अनुभव पूछा और विश्व विजेता भरिता टीम को बढ़ाइए देते हुए पुरे टीम के साथ तस्वीर में वर्ल्ड को लेकर कुछ यादगार लम्हों को कैद दिया।

 

Team India Victory Parade Updates: दिल्ली की सुबह के बाद अब बरी थी मुंबई के शाम की,  दिल्ली से टीम मुंबई पहुंची, जहाँ पहले से ही ना जाने कितने भारतीय अपने हिन्द के सितारों के स्वागत में अपने पलके बिछाए उनका इंतज़ार में खड़े थे। एयरपोर्ट पर लैंड करते ही रनवे पर टीम को वाटर सलूट दिया गया।

 

कहा जाता है मुंबई किसी के लिए रुका नहीं करती पर आज मनो लाखो का जनसैलाब अपने सितारों के स्वागत के लिए रुक कर अपने भावनाओ से पुरे टीम का स्वागत कर रही थी। और हो भी क्यों ना भारत ने बिना एक भी मैच हरे विश्व विजयता बन कर दिखाया है। रोहित शर्मा के अगुवाई में भारतीय टीम अद्भुद प्रदर्शन करते हुए ना केवल वर्ल्ड कप को अपने नाम किया बल्कि ऐसे ऐसी अमित जीत को इतिहास में अंकित कर दिया जिससे हर भारतीय आज गर्व से कह सकता है की हम विश्व विजेता है। और आज विश्व विजैया भारत ने मुंबई में अपने हिन्द के सितारों का स्वागत बड़े ही भावपूर्ण और उत्सापूर्ण तरीके से किया।

भारतीय क्रिकेट टीम मुंबई के मरीन ड्राइव पर खुली छत वाली बस में विजय परेड के बाद वानखेड़े स्टेडियम पहुंची जहा इस अवसर पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( BCCI ) द्वारा विजेता भारतीय टीम और सहयोगी स्टाफ को औपचारिक रूप से 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि सौपी गई।

 

रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा और कोच राहुल द्रविड़ की विदाई इससे शानदार तरीके से नहीं हो सकती थी। हालाकि रोहित, विराट और जडेजा टेस्ट और ओने अभी खेलेंगे पर कोच के तौर पर राहुल की टीम के साथ ये आखरी टूर्नामेंट थी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!