चंपाई की एंट्री की खबर के अगले ही दिन प्रधानमंत्री मोदी से मिलने पहुँचे Babulal Marandi, तरह तरह की चर्चाएं..

प्रधानमंत्री मोदी से मिलने नई दिल्ली पहुँचे Babulal Marandi…

नई दिल्ली: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में उन्होंने झारखंड के वर्तमान हालातों पर चर्चा की। हाल ही में झारखंड में सियासी सरगर्मियां तब तेज हो गईं, जब चंपई सोरेन के भाजपा में शामिल होने की खबरें सामने आईं। इस खबर पर गृहमंत्री अमित शाह की हरी झंडी मिलने से बाबूलाल मरांडी नाखुश बताए जा रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार, बाबूलाल मरांडी ने अपनी असहमति जताने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। हालांकि, भाजपा के कुछ नेताओं ने इन अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री से मरांडी की मुलाकात का मकसद झारखंड विधानसभा चुनावों में सीटों के बंटवारे पर चर्चा करना था। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पीएम संग अपनी मुलाकात को सौजन्य भेंट बताते हुए सोशल मीडिया पर स्वयं तस्वीर भी पोस्ट किया है।

 

वहीं मुलाकात की एक और तस्वीर सामने आई है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गंभीरतापूर्वक एक पत्र पढ़ रहे हैं। बाबूलाल मरांडी उसी पत्र की प्रति पकड़े हुए हैं। आखिर उस पत्र में क्या हो सकता है? इसको लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं । इस मुलाकात को लेकर राजनीतिक गलियारों में कई चर्चाएं चल रही हैं, लेकिन सच्चाई क्या है, यह केवल समय बताएगा। झारखंड की राजनीति में आए इस नए मोड़ से आने वाले दिनों में सियासी हलचल और बढ़ने की संभावना है।

 

SARANSH NEWS

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!