यह मामला JDU नेता सरयू राय के लिए गंभीर साबित हो सकता है
रांची : जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय विधायक और हाल ही में जनता दल यूनाईटेड (JDU) में शामिल हुए सरयू राय की मुश्किलें बढ़ सकती है। झारखंड के स्वास्थ्य विभाग के गोपनीय दस्तावेजों के दुरुपयोग के आरोप में MP-MLA कोर्ट ने उन्हें समन जारी किया है। कोर्ट ने उन्हें 13 सितंबर को न्यायालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया है।
दस्तावेजों के दुरुपयोग का है आरोप
सरयू राय पर आरोप है कि उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के क्रियाकलापों से संबंधित गोपनीय दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल किया और संवैधानिक प्रावधानों की अवहेलना की।इस मामले में डोरंडा थाना के जाँच पदाधिकारी ने बीते 22 अगस्त को अंतिम जाँच प्रतिवेदन न्यायालय में समर्पित कर दिया है जिसमें विधायक सरयू राय सहित अज्ञात कार्यालय कर्मियों पर लगे आरोपों को सही पाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय दंड संहिता की धारा 120 (बी) के अलावे ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट 1923 की धारा 5(1)(A), 5(2) के तहत आरोपों को सही पाते हुए अंतिम आरोप पत्र दाखिल किया गया है। मालूम हो कि रांची के डोरंडा थाने में FIR संख्या 105/2022 के तहत सरयू राय के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
13 सितंबर को कोर्ट में पेशी के लिए जारी हुआ समन
पुलिस अनुसंधान की रिपोर्ट के आधार पर कोर्ट ने सरयू राय को समन जारी किया है। अब सबकी निगाहें 13 सितंबर पर टिकी हैं, जब सरयू राय कोर्ट में अपने बचाव में क्या तर्क पेश करेंगे। यह मामला सरयू राय के लिए गंभीर साबित हो सकता है, और उनकी राजनीतिक यात्रा पर इसका महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ सकता है।