-
एविएशन कंपनी के मालिक मृणाल पाल के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज, जर्जर विमान से ट्रेनिंग के दौरान पायलट की मौत
-
एयरक्राफ्ट में सुरक्षा उपकरणों की कमी के कारण हादसे की आशंका, एविएशन कंपनी पर गंभीर आरोप
जमशेदपुर : सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ समय बाद लापता हुए Alchemist Aviation के ट्रेनिंग विमान की दुर्घटना में बड़ी अपडेट सामने आई है| सरायकेला अंतर्गत चांडिल डैम में बीते 20अगस्त को हुई ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट दुर्घटना में मृत पायलट शुभ्रोदीप दत्ता के पिता प्रदीप दत्ता की शिकायत पर मामले में एक बड़ी कार्रवाई की गई है। नीमडीह थाना (सरायकेला) में अल्केमिस्ट एविएशन के मालिक मृणाल पाल के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। FIR में मृतक के पिता ने अपने बेटे की मृत्यु के लिए एविएशन कंपनी की लापरवाही को जिम्मेदार बताया है| प्राथमिकी में भारतीय न्याय संहिता की धारा 106(1), 289 और वायुयान अधिनियम की धारा 11A के तहत आरोप लगाए गए हैं। शुभ्रोदीप दत्ता के पिता द्वारा दर्ज इस प्राथमिकी में मृणाल पाल पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं, जिनमें जर्जर एयरक्राफ्ट के इस्तेमाल और लापरवाही का दावा किया गया है।
पुराने और जर्जर एयरक्राफ्ट से उड़ान भरने को मजबूर थे प्रशिक्षु पायलट्स
मृतक पायलट के पिता का कहना है कि उनका बेटा शुभ्रोदीप अक्सर इस बात की शिकायत करता था कि Alchemist Aviation द्वारा प्रशिक्षण के लिए पुराने और जर्जर विमान इस्तेमाल किए जाते थे। शुभ्रोदीप ने अपने परिवार को बताया था कि इन विमानों से उड़ान भरना बेहद खतरनाक होता है और वह जल्द ही किसी अन्य सुरक्षित एविएशन स्कूल में जाने की योजना बना रहा था।
परिजनों को नहीं मिली कोई सूचना, कंपनी पर गंभीर आरोप
मृतक के माता-पिता का आरोप है कि विमान के लापता होने और शुभ्रोदीप की मृत्यु की जानकारी Alchemist Aviation ने कभी भी औपचारिक रूप से नहीं दी। इतना ही नहीं, कंपनी की तरफ से फोन पर भी कोई सूचना नहीं मिली। इस घटना ने शुभ्रोदीप के परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है, और वे न्याय के लिए लंबी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं।
मुकदमा लड़ने के लिए तैयार परिजन, अधिवक्ता ने कहा- दोषियों को मिलेगी सख्त सजा
शुभ्रोदीप के परिवार के अधिवक्ता रविशंकर पाण्डेय ने बताया कि प्रथम दृष्टया इस घटना में कंपनी की घोर लापरवाही उजागर होती है| जिस तरह से पुराने और असुरक्षित ट्रेनिंग विमान को उपयोग में लाने के आरोप सामने आये हैं, यह एक गंभीर अपराध है| Adv. Ravishankar Pandey ने बताया कि पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यदि यह साबित हो जाता है कि Alchemist Aviation कंपनी द्वारा जानबूझकर पुराने और जर्जर विमान का इस्तेमाल किया गया था, तो दोषियों को पांच वर्ष तक की सजा हो सकती है। इसके अलावा, उन्होंने यह भी बताया कि मृतक से इंश्योरेंस के नाम पर लाखों रुपये लिए गए थे, लेकिन अब तक परिजनों को क्लेम से संबंधित कोई दस्तावेज प्राप्त नहीं हुआ है, जो बेहद चौंकाने वाला है।
इस घटना ने एविएशन सेक्टर में सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग उठ रही है।
SARANSH NEWS
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/IB1y54gmDcdBYMUwOkqlHJ
[…] आज ही मृत ट्रेनी पायलट के माता-पिता ने Alchemist Aviation कंपनी के मालिक पर FIR दर्ज करवाई है – पढ़ें रिपोर्ट : https://saranshnews.com/fir-against-alchemist-aviation-company-owner/ […]