जमशेदपुर: घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन ने झारखंड राज्य में 12वीं मंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण किया और उन्हें जल संसाधन और उच्च शिक्षा तकनीकी विभाग का मंत्री बनाया गया है। जमशेदपुर शहर आने के क्रम में मंत्री रामदास सोरेन का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में “कम समय में ज्यादा कार्य करने का संकल्प” लेते हुए मंत्री श्री सोरेन ने सभी का अभिनंदन स्वीकार किया। वहीं कार्यक्रम का संचालन करते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के जमशेदपुर प्रखंड उपाध्यक्ष प्रकाश सहाय ने कहा कि “घोड़ाबांधा पंचायत के ग्राम-प्रधान से लेकर घाटशिला विधानसभा के विधायक, और अब मंत्री तक का सफर श्री रामदास सोरेन ने पूरा किया है। समूचे क्षेत्र के लिए यह गौरवपूर्ण पल है। इस दौरान स्थानीय दुकानदारों और लोगों के मध्य लड्डू वितरण और आतिशबाजी कर जश्न मनाया गया।
इस अवसर पर राजू राणा, मदन गोराई, बुलेट महतो, लालू गोराई, भीकू महतो, ओमप्रकाश उपाध्याय, नंदलाल सिंह, शाहिद परवेज, अली अख्तर, आमिर अली अंसारी, लालबाबू राय, राजू महतो, जयराम महतो, सुनील गोराई, हरिशंकर चौबे चितो दास, विनीत जायसवाल, रजत प्रसाद, सतीश सिंह, दारा भाई, अंशु सिंह लाल बाबू राय महावीर, रंजीत गोराई, शिबू दत्त, अंकित सिंह, बाबा जी, पवन गोराई सहित अन्य मौजूद थे ।
SARANSH NEWS
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/IB1y54gmDcdBYMUwOkqlHJ