जमशेदपुर के टेल्को थाने में भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के दौरान Dy. SP सुधीर कुमार मौके पर पहुंचे और भाजपा के वरीय नेताओं से वार्ता की। लगभग 8:45 बजे आंदोलन समाप्त हुआ। सुधीर कुमार ने भाजपा नेताओं का मांग पत्र स्वीकार करते हुए आश्वासन दिया कि 24 घंटों के भीतर मामले की जांच पूरी कर SSP को रिपोर्ट सौंप देंगे, जिसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। भाजपा की मांग है कि रविवार को ज्ञापन देने आए नेताओं के साथ अभद्रता करने वाले पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित किया जाए और थाना स्तरीय शांति समिति के कुछ दागी सदस्यों को हटाया जाए।
भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा ने वार्ता के पश्चात पुलिस प्रशासन को 24 घंटों का अल्टीमेटम दिया जिसके अंदर जाँच और कार्रवाई सुनिश्चित की जाये, नहीं होने की स्थिति में भाजपा SSP ऑफ़िस के समक्ष आंदोलन करेगी।
प्रदर्शन में भाजपा के ये नेता रहे मौजूद
इस मौके पर मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा, पूर्व जिला अध्यक्ष रामबाबू तिवारी, चंद्र शेखर मिश्रा, दिनेश कुमार, गुंजन यादव, पूर्व विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल, मिथिलेश यादव, खेमलाल चौधरी,काजू शांडिल्य, विजय तिवारी, राजीव सिंह, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष कल्याणी शरण, जिला महामंत्री संजीव सिंह, अमित अग्रवाल, हलधर नारायण शाह,अनिल मोदी, बबुआ सिंह, संजीव सिन्हा, जितेंद्र राय, पप्पू सिंह, अमित सिंह,राकेश सिंह, बिमल बैठा, अप्पा राव, प्रेम झा, अभिमन्यु चौहान, सुशांतो पांडा, प्रदीप मुखर्जी, रवि पांडेय, अभिषेक कुमार, टेल्को मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा, टेल्को मंडल के प्रभारी अजय सिंह, गोविंदपुर मंडल अध्यक्ष पवन सिंह, पप्पू मिश्रा, हेमंत सिंह, कमलेश सिंह, जुगनू वर्मा, गोलमूरी मंडल अध्यक्ष पप्पू उपाध्याय, युवा नेता चिंटू सिंह, भाजयुमो जिलाध्यक्ष नीतीश कुशवाहा, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष सागर राय, राकेश सिंह, टिंकू शुक्ला, अनिल श्रीवास्तव, नीरज शर्मा, भूषण दीक्षित, शैलेश गुप्ता, रवि सिंह, देव भंडारी, अनुराग मिश्रा, हरेराम यादव समेत टेल्को मंडल एवं जिला भाजपा के अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।
SARANSH NEWS
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/IB1y54gmDcdBYMUwOkqlHJ