आशीष डे हत्याकांड : निचली अदालत का फैसला पलटा, सुप्रीम कोर्ट से पहले ही मिल चुकी थी जमानत
जमशेदपुर के चर्चित आशीष डे हत्याकांड में शामिल अमलेश सिंह, होटल सिटी इन के मालिक बिनोद सिंह और जीतेंद्र सिंह को झारखंड High Court ने बरी कर दिया है। निचली अदालत द्वारा तीनों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद वे मुक्त हो गए थे।
झारखंड High Court ने 13 अगस्त को इस मामले की सुनवाई पूरी करते हुए मौजूदा फैसला सुरक्षित रखा और मंगलवार को तीनों को बरी कर दिया। इस फैसले से जुड़ा मामला 2 नवंबर 2007 को जमशेदपुर के साकची आमबगान के पास Sreeleathers के मालिक आशीष डे की हत्या से शुरू हुआ था। हत्या के बाद कर्मचारी तापस पाल के बयान पर साकची थाना में केस दर्ज किया गया था।
SARANSH NEWS
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/IB1y54gmDcdBYMUwOkqlHJ