-
झारखंड को 15 सितंबर को तीन वंदेभारत एक्सप्रेस की सौगात, PM मोदी करेंगे शुभारंभ
-
गोपाल मैदान में भाजपा के विशाल सभा को करेंगे सम्बोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को झारखंड को तीन वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात देने जा रहे हैं। इस दौरान टाटानगर रेलवे स्टेशन पर विशेष समारोह का आयोजन किया जाएगा, जहां से पटना और रांची के लिए दो वंदेभारत एक्सप्रेस और देवघर से वाराणसी के लिए एक वंदेभारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जाएगी। दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने बुधवार को टाटानगर स्टेशन का निरीक्षण कर कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए।
इसी दिन प्रधानमंत्री मोदी जमशेदपुर के गोपाल मैदान में एक विशाल सभा को भी संबोधित करेंगे। इस सभा में संभावनाएं जताई जा रही हैं कि कुछ नए चेहरे भाजपा का दामन थाम सकते हैं। कार्यक्रम को लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं और समर्थकों में भारी उत्साह है। वहीं, रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि टाटानगर स्टेशन के री-डेवलपमेंट का काम भी जल्द शुरू होगा, जिससे यहां की सुविधाएं और बेहतर हो सकें।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/IB1y54gmDcdBYMUwOkqlHJ