सरायकेला: Jharkhand के पूर्व मुख्यमंत्री और ‘कोल्हान टाइगर’ के नाम से मशहूर Champai Soren की बढ़ती लोकप्रियता से घबराई राज्य सरकार ने उनके खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए बुधवार देर रात सरायकेला के जिलिंगगोड़ा स्थित आवास से उनके हाउस गार्ड और बॉडीगार्ड्स को वापस ले लिया है। वहीं, उनके बेटे बाबूलाल सोरेन और प्रेस सलाहकार चंचल गोस्वामी से भी बॉडीगार्ड्स छीन लिए गए हैं। हाल ही में Champai Soren ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थामा था। उन्हें पूरे कोल्हान के बाद अब संथाल क्षेत्र में दौरा करना है। भाजपा का आरोप है कि चंपाई सोरेन की इस बढ़ती लोकप्रियता से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन घबराए हुए हैं। JMM को यह डर सता रहा है कि कहीं उनके मूल वोटर ‘टाइगर’ के कारण खिसक न जाएं। इसीलिए, शायद यह कदम उठाकर सरकार उन्हें दबाव में लाने की कोशिश कर रही है। हालांकि, असली कारण क्या है, यह तो राज्य सरकार ही जानती है। लेकिन अचानक लिए गए इस कदम से कई सवाल खड़े होते हैं। क्या यह केवल सुरक्षा का मामला है, या इसके पीछे कुछ और बड़ा सियासी कारण है, यह समय बताएगा।
SARANSH NEWS
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/IB1y54gmDcdBYMUwOkqlHJ