-
विधायक सरयू राय का दावा, उनके इस सुझाव से बच सकते हैं सरकार के करोड़ों रुपये और मानगो की ट्रैफिक समस्या का भी समाधान संभव !
-
सरयू राय का सुझाव: ₹253 करोड़ के फ्लाईओवर की जगह ₹5-10 करोड़ में हो सकती है ट्रैफिक समस्या का हल
Jamshedpur : पूर्वी विधानसभा के विधायक सरयू राय ने मानगो में ट्रैफिक जाम की समस्या को स्थायी रूप से हल करने का एक व्यावहारिक विकल्प का सुझाव दिया है। उन्होंने दावा किया कि अगर सरकार उनके इस सुझाव पर विचार करे, तो करोड़ों रुपये की बचत हो सकती है।
सरयू राय के अनुसार, लिट्टी चौक से भिलाई पहाड़ी तक ₹39 करोड़ की लागत से पुल-सड़क बनने के बाद ₹253 करोड़ का प्रस्तावित मानगो-साकची फ्लाईओवर सफेद हाथी साबित होगा। इसके बजाय, यदि मानगो बस स्टैंड से नागा बाबा मंदिर तक ₹5-10 करोड़ की लागत से एक छोटा फ्लाईओवर बना दिया जाए, तो मानगो की ट्रैफिक समस्या का स्थायी समाधान हो सकता है।
₹39 करोड़ में लिट्टी चौक-भिलाई पहाड़ी पुल-सड़क बन जाने के बाद ₹253 करोड़ में बनने वाला मानगो-साक्ची फ़्लाई ओवर सफ़ेद हाथी साबित होगा. इसके बदले मानगो बस स्टैंड से नागा बाबा मंदिर तक मात्र ₹5-10 करोड़ का एक फ़्लाई ओवर बन जाए तो मानगो में ट्रैफ़िक जाम से स्थायी मुक्ति मिल जाएगी.
— Saryu Roy (@roysaryu) September 5, 2024
सरयू राय, जो पहले जमशेदपुर पश्चिमी से विधायक और भाजपा के टिकट पर मंत्री बनते आए थे, 2019 में टिकट कटने के बाद पूर्वी विधानसभा से निर्दलीय चुनाव जीतकर विधायक बने है। उनका यह सुझाव मानगो क्षेत्र की पुरानी ट्रैफिक जाम की समस्या को हल करने के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है, और सरकार यदि इस पर अमल करती है तो करोड़ों रुपये की बचत भी संभव है।
SARANSH NEWS
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/IB1y54gmDcdBYMUwOkqlHJ