विद्या भारती चिन्मय विद्यालय ने इंटर स्कूल Football टूर्नामेंट का खिताब जीता
जमशेदपुर, 7 सितंबर: विद्या भारती चिन्मय विद्यालय ने इंटर स्कूल Football टूर्नामेंट (अंडर-17 Boys) का खिताब जीत लिया। फाइनल में RKMS बिस्टुपुर को 2-0 से हराया। यह टूर्नामेंट Loyola School Telco में दो दिनों तक चला, जिसमें आठ टीमों ने हिस्सा लिया।
क्वार्टर फाइनल में Loyola बिस्टुपुर, RKMS बिस्टुपुर, विद्या भारती चिन्मय स्कूल और Xavier स्कूल ने सेमी-फाइनल में जगह बनाई। RKMS बिस्टुपुर और विद्या भारती चिन्मय विद्यालय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबला रोमांचक था, जिसमें विद्या भारती चिन्मय विद्यालय ने 2-0 से जीत हासिल की।
समापन समारोह के दौरान, प्रधानाचार्य चरणजीत ओहसन और स्कूल प्रशासनिक फादर गेरी ने मुख्य अतिथि नेमधारी राजक, बिरसानगर पुलिस स्टेशन के अधिकारी, को एक पौधा और शॉल भेंट किया। राजक ने गुरु, माता-पिता और मेंटर्स का सम्मान करने के महत्व पर जोर दिया और खिलाड़ियों को परिश्रम और प्रतिबद्धता की भावना बनाए रखने की सलाह दी।
विजेता विद्या भारती चिन्मय विद्यालय और उपविजेता RKMS बिस्टुपुर को पदक, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र दिए गए। राहुल बिरुली को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और सुमित गोपे को सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का पुरस्कार मिला। फादर गेरी ने जमशेदपुर फुटबॉल क्लब के सदस्यों को भी स्मृति चिन्ह भेंट किए। समारोह का समापन प्रधानाचार्य के धन्यवाद भाषण और राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/IB1y54gmDcdBYMUwOkqlHJ