Ind Vs Zim, 3rd T20I updates: यशश्वी, शिवम् या संजू दिखाएंगे जलवाल या अभिषेक, रिंकू या ऋतुराज फिर मचाएंगे बवाल, किसको मिलेगा मौका कौन बनाएगा टीम में जगह…
Ind Vs Zim, 3rd T20I updates: पहले मैच में 13 रनों से हारने के बाद टीम इंडिया का कमबैक बहुत धमाकेदार था। पहले मैच में जहा भारत ज़िम्बावे के दिए गए 116 रन के टारगेट के जवाब में बस 102 रन ही बना पाई थी, वही दूसरे मैच में भारतीय टीम ने दिखाया की वो भले ही नई टीम के साथ खेल रही है पर वो है तो विवश्वा विजेता देश का एक हिस्सा।
234 रन बना कर ज़िम्बावे को 100 रनों से हराया, जिसमे अभिषेक शर्मा की धमाकेदार 100 रन की पारी रिंकू सिंह की 48 की पारी और ऋतुराज की 77 की पारी थी। वही बोलिंग की बात करे तो मुकेश कुमार ने 3, आवेश खान ने 3, रवि बिश्नोई ने 2 और वाशिंटन सुन्दर ने 1 विकेट लिया।
आज 10 जुलाई 2024 को भारत बनाम ज़िम्बावे टी२० का तीसरा मुकाबला है। जहा पहले ही भारतीय टीम ज़िम्बावे पर हावी है वही आज तीन और खिलाडी इस टीम को मजबूती देते आरहे है। शिवम् दुबे, यशश्वी जैस्वाल और संजू सैमसन की एंट्री से टीम आउट मजबूत हो गई है।
पर एक सवाल यह भी उठता है की आखरी किसको रेप्लस करेंगे ये तीनो? यशश्वी ओपनर है और टीम में शुबमन कप्तान है जो ओपनिंग करते है वही बात करे अभिषेक की तो पिछले मैच के धमाके के बाद उनका बैठना ना के बराबर है, वही अगर बात करे मध्य क्रम की तो रिंकू को बैठा कर आप शिवम् को नहीं खेला सकते, हाँ अगर शिवम् को खेलना है तो फिर आपको साई सुदर्शन को हटाना होगा पर साई भी एक अच्छे बल्लेबाज़ है, ध्रुवे जुरेल और संजू में से कोण खेले गए इस पर भी सवाल है।
भारत अभी इतने अच्छे दर से गुज़र रही है जहा उसके पास इतने विकल्प है जिस में से चुनना कठिन है। पर जो भी हो पिछले मैच के बाद दर्शको के मन में इस मैच को ले कर भी उत्साह है की आखिर आज कितने रन बनेंगे? क्या आज भी धमाकेदर पारी देखने को मिलेगा।