रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए Congress ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं और पार्टी इस बार 2019 की तुलना में अधिक सीटों पर दावेदारी करने की योजना बना रही है। 2019 के चुनाव में Congress को 31 सीटों पर लड़ने का मौका मिला था, जिनमें से पार्टी ने 16 सीटों पर जीत हासिल की थी। इस बार पार्टी की नजर उन सीटों के साथ-साथ गोड्डा और मांडर जैसी सीटों पर भी है, जहां विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए थे।
Congress रांची और मनोहरपुर की सीटों पर भी दावेदारी कर रही है। रांची सीट पर कांग्रेस का कहना है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के पास कोई बड़ा चेहरा नहीं है, इसलिए यह सीट उसे दी जानी चाहिए। वहीं, मनोहरपुर की सीट पर कांग्रेस का दावा है कि लोकसभा चुनाव में त्याग दिखाने के बाद अब उसे यह सीट मिलनी चाहिए।
सीटों के बंटवारे पर संघर्ष
JMM और Congress दोनों ही अधिक सीटों की मांग कर रहे हैं, जिससे गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर खींचातानी हो रही है। कांग्रेस का मानना है कि वह इस बार बेहतर प्रदर्शन कर सकती है, लेकिन JMM को कम सीटें मिलने की आशंका से चिंता है।
SARANSH NEWS
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI