जमशेदपुर : Telco थाना में पिछले दिनों ज्ञापन सौंपने पहुंचें भाजपा नेताओं संग थाना में पदस्थापित पुलिस कर्मियों द्वारा कथित रूप से अभद्र व्यवहार करने के मामले में जमशेदपुर पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, टेल्को थाना में पदस्थापित तीन पुलिसकर्मियों को अनुशासनहीनता के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया गया है। ASI संजय राम, ASI नंदलाल पांडेय और थाना के सरकारी चालक मनोज गोस्वामी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया है। SSP के आदेश पर यह कार्रवाई सिटी डीएसपी सुधीर कुमार की रिपोर्ट के आधार पर की गई है, जिसमें तीनों पुलिसकर्मियों के अनुशासनहीनता के मामलों की जांच की गई।
मालूम हो कि बीते सोमवार को जमशेदपुर महानगर भाजपा के जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा के नेतृत्व में पार्टी नेताओं ने Telco पुलिस के सामुदायिक पुलिसिंग पर सवाल उठाते हुए करीब दो घंटों तक थाना का घेराव किया था और दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की माँग रखी थी। बाद में वार्ता के दौरान डीएसपी सुधीर कुमार ने आश्वस्त किया था कि “सभी तथ्यों पर जाँच के उपरांत वे अपनी रिपोर्ट वरीय पदाधिकारियों को प्रेषित कर देंगे, आगे की कार्रवाई SSP के स्तर से होगी“।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुछ दिनों पहले ही SSP कार्यालय ने तीनों ही पुलिस कर्मियों को नोटिस जारी करते हुए इनसे स्पष्टीकरण मांगा था, लेकिन संतोषजनक जवाब न मिलने के कारण आज इन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया। अब इनकी जगह अन्य कर्मियों को तैनात किया जाएगा। यह कदम पिछले दिनों DGP के द्वारा जारी निर्देशों के इंपैक्ट के रूप में देखा जा रहा है जिसमें उन्होंने पुलिस विभाग में अनुशासनहीनता पर सख्त कार्रवाई के निर्देश सभी जिलों के पुलिस अधिक्षकों समेत क्षेत्र के DIG को प्रेषित किया था।
SARANSH NEWS
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI