धनबाद रेल मंडल में बंधुआ-टनकुप्पा स्टेशन के बीच शरारती तत्वों ने किया हमला, रेलवे पुलिस जांच में जुटी – सूत्र
Tata-Patna Vande Bharat एक्सप्रेस के ट्रायल रन के दौरान मंगलवार को धनबाद रेल मंडल के अंतर्गत बंधुआ-टनकुप्पा स्टेशन के बीच शरारती तत्वों द्वारा ट्रेन पर पथराव की घटना सामने आई। ट्रेन के इंजन से सटे दूसरे कोच (कोच नंबर 24159) की खिड़की पर पत्थर लगा, जिससे कांच टूट गया। गनीमत रही कि इस घटना में किसी यात्री को चोट नहीं आई।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ट्रेन सुबह 5:30 बजे टाटानगर से रवाना हुई थी और गोमो (नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन) होते हुए गया की तरफ जा रही थी। जब ट्रेन किमी संख्या 455 के पास पहुंची, तभी कुछ अज्ञात शरारती तत्वों ने पथराव किया। इस घटना की जानकारी मिलते ही कोडरमा आरपीएफ पोस्ट और पहाड़पुर आउट पोस्ट से अधिकारी और जवानों को मौके पर जांच के लिए भेजा गया।
फिलहाल रेलवे पुलिस इस घटना की जांच कर रही है और दोषियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। मालूम हो कि 15 सितंबर को जमशेदपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा प्रस्तावित है। इस दौरान वे टाटानगर स्टेशन से 11 नये वंदे भारत ट्रेन देश को समर्पित करेंगे और उन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
SARANSH NEWS
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI