जमशेदपुर : आगामी 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जमशेदपुर आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री Arjun Munda ने बुधवार को गोपाल मैदान में इन तैयारियों का जायजा लिया। उनके साथ जमशेदपुर के सांसद बिद्युत बरन महतो, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी और प्रदेश मंत्री नंदजी प्रसाद भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री मोदी इस दिन कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और नई रेल सेवाओं का शुभारंभ करेंगे।
प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए Arjun Munda ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह दौरा झारखंड के विकास के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक आम सभा को भी संबोधित करेंगे, जिसमें राज्य भर से हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे।
जमशेदपुर में PM मोदी के आगमन को लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं और समर्थकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। Arjun Munda ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन की जाने वाली परियोजनाएं राज्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करेंगी और विकास की गति को तेज करेंगी। तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए प्रशासन भी मुस्तैदी से काम कर रहा है।
SARANSH NEWS
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI