राजधानी रांची में 10 सितंबर को प्रमंडल स्तरीय सहकारिता महासम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 236 मोबाइल पशु चिकित्सालय वाहनों का उद्घाटन किया। इस मौके पर कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री दीपिका पांडे सिंह, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, सांसद सुखदेव भगत, विधायक कल्पना सोरेन, और झारखंड गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री सोरेन ने सहकारिता महासम्मेलन को संबोधित करते हुए किसानों और पशुपालकों के हित में राज्य सरकार की योजनाओं पर जोर दिया। उन्होंने सहकारिता क्षेत्र में नए कदम उठाने की घोषणा की और परिसंपत्तियों का वितरण भी किया।
मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कार्यक्रम की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए मुख्यमंत्री सोरेन की सराहना की और लिखा कि यह कदम राज्य के पशुपालकों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। 236 मोबाइल वेटरनरी यूनिट से पशु उपचार अब पशुपालकों के द्वार तक पहुंच सकेगा, जिससे पशुपालन को और बढ़ावा मिलेगा।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI