चाकुलिया : जंगल बचाओ अभियान के अग्रणी नेता वीर शहीद Sabua Hansda जी के 37वें शहादत दिवस के अवसर पर चाकुलिया के केरूकोचा हाट मैदान में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के कई महत्वपूर्ण नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए और शहीद साबुआ हांसदा के योगदान को याद किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के जल संसाधन मंत्री माननीय रामदास सोरेन जी, परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ जी, चाईबासा की सांसद जोबा माझी जी, विधायक मंगल कालिंदी जी, विधायक संजीव सरदार जी, दुलाल भुइँया जी, महावीर मुर्मू समेत कई अन्य प्रमुख नेता उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर शहीद साबुआ हांसदा जी को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके संघर्षों को याद किया।
इस कार्यक्रम में रांची में तेज बारिश के चलते माननीया कल्पना सोरेन हेलीकॉप्टर से उड़ान नहीं भर पाईं और सभा में शामिल नहीं हो सकीं। बावजूद इसके, सभा में मौजूद सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने वीर शहीद साबुआ हांसदा के योगदान को न भूलने का संकल्प लिया।
वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि जंगलों की रक्षा के लिए शहीद साबुआ हांसदा ने जो बलिदान दिया, वह आज के युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा है। उन्होंने यह संदेश दिया कि जंगलों की रक्षा ही शहीद Sabua Hansda को सच्ची श्रद्धांजलि होगी, और युवा पीढ़ी को इसे अपना लक्ष्य बनाना चाहिए। श्रद्धांजलि सभा के बाद संथाली संस्कृति की मशहूर गायिका पूर्णिमा मंडी ने एक शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसने सभा में मौजूद सभी लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का समापन वीर शहीद साबुआ हांसदा के आदर्शों को जीवन में उतारने के संकल्प के साथ किया गया।
SARANSH NEWS
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI