जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस के महासचिव महेंद्र पांडेय ने Jallianwala Bagh ट्रेन को बंद करने की घोषणा की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के दौरे से पहले यह निर्णय जनहित के खिलाफ है और सरकार की पोल खोलता है। केंद्र सरकार, जो ‘सबका साथ, सबका विकास’ की बात करती है, अब जनता के हितों पर कुठाराघात कर रही है। पांडेय ने बताया कि 2 दिसंबर से 28 फरवरी तक ट्रेन बंद करने का फैसला गलत समय पर लिया गया है, क्योंकि यह पर्यटन और छुट्टियों का मौसम होता है। इस ट्रेन के संचालन से झारखंड, बिहार और अन्य राज्यों के लोगों को यात्रा में बड़ी सहूलियत मिलती थी। उन्होंने रेलवे से मांग की है कि ट्रेन बंद करने का फैसला तुरंत वापस लिया जाए और बर्मामाइंस-टाटानगर स्टेशन के बीच के जर्जर ओवरब्रिज की जल्द मरम्मत कराई जाए।
SARANSH NEWS
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI