PM Modi के झारखंड दौरे पर मौसम का खतरा: रोड शो और कार्यक्रमों पर संकट के बादल
Jamshedpur : बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण झारखंड के कई हिस्सों में तेज हवाओं और भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है, जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 सितंबर को प्रस्तावित जमशेदपुर दौरे पर असर पड़ सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र ने रांची, रामगढ़, खूंटी, गुमला और लोहरदगा समेत छह जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और 200 मिमी से अधिक बारिश का अनुमान है।