प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की रविवार को रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर मुलाकात हुई। पीएम मोदी करमा पर्व के अवसर पर झारखंड की यात्रा पर थे, और खराब मौसम के कारण उन्हें एयरपोर्ट पर दो घंटे से अधिक समय तक इंतजार करना पड़ा।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें अंगवस्त्र व मूर्ति उपहार स्वरूप भेंट की। मुलाकात के दौरान दोनों नेता प्रसन्न मुद्रा में दिखाई दिए।
इसके बाद, पीएम मोदी ने 6 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई और जमशेदपुर में आयोजित भाजपा की परिवर्तन रैली को संबोधित किया। यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल देखने को मिला, जो झारखंड की राजनीति के लिए खास था।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI