22 feet भद्रकाली की प्रतिमा को विराजने की अद्वितीय परंपरा के लिए प्रख्यात है यहाँ की पूजा, इस वर्ष 49वां आयोजन
जमशेदपुर : टेल्को कॉलोनी स्थित 22 feet काली पूजा समिति ने इस वर्ष के भव्य आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। मंगलवार को विश्वकर्मा पूजा के पावन अवसर पर समिति द्वारा ट्रॉली पूजन का आयोजन किया गया, जो माँ भद्रकाली की विशाल प्रतिमा को विराजने की महत्वपूर्ण परंपरा का हिस्सा है। ट्रॉली पूजन के साथ ही समिति के सदस्यों ने पूजा की अन्य तैयारियों पर भी चर्चा की और आवश्यक सुझावों को सूचीबद्ध किया।
समिति के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता पप्पू मिश्रा ने कहा, “यह परंपरा रही है कि हम हर साल विश्वकर्मा पूजा के दिन ट्रॉली का पूजन करते हैं, क्योंकि लोहे की इसी ट्रॉली पर 22 फीट ऊँची माँ भद्रकाली की प्रतिमा को विराजती है। इस पूजा से ही हमारे समर्पण और आयोजन की शुरुआत होती है।”
गौरतलब है कि यह आयोजन न केवल जमशेदपुर बल्कि पूरे झारखंड, बिहार, बंगाल और उड़ीसा के श्रद्धालुओं के बीच प्रसिद्ध है। दूर-दूर से भक्त माँ भद्रकाली के दर्शन के लिए यहां आते हैं। इस वर्ष 2024 में यह आयोजन अपने 49वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है, जो इसे और भी खास बनाता है।
ट्रॉली पूजन के इस पावन अवसर पर महासचिव प्रदीप राजवर, लोकेश प्रसाद, सन्नी, धीरज, नंदू पाजी, विशाल, शशिकांत, शंकर कुमार, अरविंद तिवारी और अरविंद पांडेय सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे। पूजन के पश्चात सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भोग प्रसाद ग्रहण किया। समिति के सदस्यों ने कार्ययोजना तैयार कर आयोजन को और भव्य बनाने के लिए अपनी तैयारियों को गति देने का निर्णय लिया है।
टेल्को की यह 22 फीट ऊँची माँ भद्रकाली की प्रतिमा और उसकी स्थापना की अनूठी परंपरा इसे न केवल झारखंड में बल्कि पूरे क्षेत्र में एक विशेष पहचान दिलाती है।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI