Saraikela जिले के सिनी सेंटर में समेकित जन विकास केंद्र, जमशेदपुर द्वारा झूमर महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाल कल्याण समिति Saraikela के सदस्य एस. ए. हैदर और विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता मणीभूषण कुमार थे। उनके साथ संस्था के सह निदेशक फादर नवीन, को-ऑर्डिनेटर सिस्टर बेनिडिकता, फादर पीटर, और फादर अन्थोनी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सिस्टर जेंसी ने किया।
एस. ए. हैदर ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे कार्यक्रमों की ग्रामीण झारखंड में सख्त आवश्यकता है, जिससे नशाखोरी जैसी सामाजिक बुराइयों पर अंकुश लगेगा और जागरूकता बढ़ेगी। उन्होंने बाल कल्याण समिति द्वारा अनाथ और गरीब बच्चों के लिए किए जा रहे कार्यों पर भी प्रकाश डाला, जिसमें हर महीने 4000 रुपये की सहायता दी जाती है।
अधिवक्ता मणीभूषण कुमार ने सरकार द्वारा नशे के व्यापार के खिलाफ बनाए गए कड़े कानूनों पर चर्चा की, जबकि फादर नवीन और फादर पीटर ने बच्चों को प्रेरित करते हुए शिक्षा पर ध्यान देने और आत्मविश्वास बढ़ाने की सलाह दी। कार्यक्रम में बच्चों ने लैंगिक समानता, बाल विवाह, पोषण और शिक्षा पर आधारित नाटक और नृत्य प्रस्तुत किए। अंत में पूजा कुमारी और तरु कुमारी मोदी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI