Govindpur थाना क्षेत्र के शेष नगर में वन विभाग और सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। स्थानीय लोगों ने जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी पर अतिक्रमणकारियों को राजनीतिक संरक्षण देने का आरोप लगाया है। जयप्रकाश ठाकुर और ज्योति ठाकुर द्वारा ढाई बीघा जमीन पर मकान निर्माण के खिलाफ स्थानीय निवासियों और आजसू नेताओं ने कड़ा विरोध जताया है। आरोप है कि वन भूमि और झारखंड सरकार की रिक्त भूखंड को अतिक्रमण करने वाले लोग झामुमो के कार्यकर्ता हैं।आजसू के जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी समेत अन्य नेताओं ने गोविंदपुर थाना प्रभारी और वन विभाग से अवैध निर्माण रोकने की मांग की, लेकिन कोई पहल नहीं हुआ।
आजसू पार्टी के विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, बुधवार को आजसू कार्यकर्ता और स्थानीय निवासी पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस के नेतृत्व में जिला उपायुक्त से मुलाकात करेंगे। वे Govindpur में हो रहे अतिक्रमण का विरोध जताते हुए डीसी को ज्ञापन सौंपेंगे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे। साथ ही, अवैध निर्माण को तत्काल रोकने का आग्रह करेंगे।
जानकारी के अनुसार, Govindpur के कांग्रेस, झामुमो और अन्य से जुड़े कुछ स्थानीय नेता इस प्रकरण में दोनों ही पक्षों के मध्य सुलह कराने के पक्ष में देर शाम तक प्रयास करते रहे, लेकिन असफल रहें। अब मामला तूल पकड़ता दिख रहा है।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI