हेमंत सोरेन सरकार ने उत्पाद सिपाही बहाली की दौड़ में जान गंवाने वाले उम्मीदवारों के परिजनों को 4 लाख रुपये का मुआवजा देने का निर्णय लिया है। सूत्रों के मुताबिक, यह मुआवजा उन अभ्यर्थियों के परिवारों को दिया जाएगा जिनकी बहाली प्रक्रिया के दौरान मौत हुई थी।
गौरतलब है कि इस दौड़ में अब तक करीब डेढ़ दर्जन उम्मीदवारों की जान जा चुकी है, जिसके बाद राज्य की विपक्षी पार्टी बीजेपी ने इस मुद्दे को लेकर सरकार पर लगातार निशाना साधा। बीजेपी ने इसे प्रशासन की लापरवाही करार देते हुए राज्य सरकार की आलोचना की थी और मुआवजे की मांग की थी।
सरकार का यह कदम विपक्ष के दबाव और मृतक परिवारों के लिए राहत देने की दिशा में देखा जा रहा है।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI