उज्जैन : महाकाल की नगरी में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। महाकाल मंदिर के गेट नंबर चार के पास स्थित महाराज वाड़ा स्कूल की जर्जर दीवार अचानक गिर गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ये दीवार काफी पुरानी थी और लंबे समय से मरम्मत के इंतजार में थी। लगातार हो रही बारिश ने इस दीवार को कमजोर कर दिया और शाम के वक्त यह भरभरा कर गिर गई। हादसे में घायल लोगों को तत्काल उज्जैन के चरक भवन अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीमों ने पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिया है। बारिश के बावजूद रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से चलाया जा रहा है ताकि किसी और को कोई नुकसान न हो।
यह भी संभावना जताई जा रही है कि हादसे के वक्त दीवार के नीचे मौजूद लोग वही थे, जो महाकाल मंदिर के पास प्रसाद, बाबा महाकाल की प्रतिमा और पूजा सामग्री बेचकर अपना जीवन यापन कर रहे थे। फिलहाल, इस दुखद घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर पैदा कर दी है। महाकाल की नगरी में हुए इस हादसे ने प्रशासन और निर्माण कार्यों की लापरवाही को एक बार फिर उजागर कर दिया है। श्रद्धालु और स्थानीय लोग इस हादसे से स्तब्ध हैं और प्रार्थना कर रहे हैं कि घायलों की जल्द से जल्द हालत में सुधार हो।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI