झारखंड में 21-22 सितंबर को आयोजित सामान्य स्नातक संयुक्त प्रतियोगिता (CGL) परीक्षा पर गड़बड़ी के आरोप लगने के बाद राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने इस मामले का संज्ञान लिया है। राज्यपाल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) को पत्र लिखकर मामले की जांच कराने के निर्देश दिए हैं। अभ्यर्थियों ने राज्यपाल को पेन ड्राइव और सीडी सहित कई साक्ष्य सौंपे, जिसमें परीक्षा से पहले उत्तर कुंजी मिलने और प्रश्नों की पुनरावृत्ति का आरोप लगाया गया है।
आयोग के सचिव सुधीर गुप्ता ने कहा है कि अभ्यर्थियों द्वारा दिए गए साक्ष्यों की जांच टेक्निकल टीम करेगी। यदि गड़बड़ी के प्रमाण मिलते हैं, तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। दूसरी ओर, जेएसएससी कार्यालय के 100 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है, जिसके तहत धरना और प्रदर्शन पर रोक रहेगी।
नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने भी परीक्षा में धांधली के सबूत होने का दावा किया है और राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र लीक हुआ था और सरकार ने इसे छिपाने के लिए नेट बंदी की। बाउरी ने इसे झारखंड के युवाओं के साथ धोखा बताया और मामले में सरकार की जवाबदेही तय करने की मांग की है।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI