खड़ंगाझार भू-वापसी विवाद: कार्तिक नगर और माँ संतोषी मंदिर पर संकट, पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने दिया बस्तीवासियों को समर्थन, कहा- मंत्री के भाई को सद्बुद्धि दे संतोषी माता, सनातन उत्सव समिति ने भी किया समर्थन का ऐलान

कानूनी लड़ाई में हर संभव मदद का भरोसा, मंदिर बचाने की रणनीति पर सहमति

खड़ंगाझार के कार्तिक नगर और बारीनगर में कई घरों और आस्था के केंद्र माँ संतोषी मंदिर को भू-वापसी कराने का नोटिस जारी होने से बस्तीवासियों में भय और आक्रोश का माहौल है। यह नोटिस झारखंड सरकार के मंत्री रामदास सोरेन के भाई द्वारा डीसीएलआर कोर्ट से जारी कराया गया है, जिससे स्थानीय निवासियों के सामने घर और मंदिर खोने का खतरा मंडरा रहा है।

आजसू पार्टी के महासचिव और पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने कार्तिक नगर में एक बैठक आयोजित कर बस्तीवासियों को नैतिक समर्थन देते हुए उन्हें कानूनी लड़ाई में हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने माँ संतोषी मंदिर में पूजा-अर्चना कर मंत्री रामदास सोरेन के भाई को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की और बस्तीवासियों को साहस देने की कामना की। इस मौके पर आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह, भाजपा के पूर्व प्रवक्ता अंकित आनंद, और स्थानीय नेता आकाश सिन्हा, मनोज गुप्ता, पंकज मिश्रा, अशोक स्वामी, संजय प्रसाद, गोपी, शान बाबू समेत बड़ी संख्या महिलाएं एवं में लोग उपस्थित रहे।

 

 

रामचंद्र सहिस ने बस्तीवासियों से अपील की, यह समय एकजुट होकर अपने अधिकारों की रक्षा करने का है। हम कानूनी लड़ाई के अलावे हर स्तर पर आंदोलन को आपके साथ हैं। बस्ती का एक-एक नागरिक एवं आजसू का प्रत्येक कार्यकर्ता इस लड़ाई में अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने इस मामले में स्थानीय विधायक की रहस्यमयी चुप्पी पर भी सवाल उठाते हुए पूछा कि अबतक इस मामले में बस्ती के लोगों की चिंता उन्हें क्यों नहीं हुई।

बैठक में निर्णय लिया गया कि न्यायालय में स्थानीय लोगों का पक्ष रखने के लिए मनोज गुप्ता के नेतृत्व में कानूनी लड़ाई लड़ी जाएगी। इसके साथ ही भाजपा नेता अंकित आनंद और बजरंग अखाड़ा समिति ट्रस्ट को माँ संतोषी मंदिर बचाने की मुहिम का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। उधर, हिंदुवादी संगठन सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिंटू सिंह और वीर सिंह ने भी इस मामले में माँ संतोषी मन्दिर के पक्ष में न्यायिक संघर्ष करने तथा बस्तिवासियों के समर्थन की बात कही है। सनातन उत्सव समिति मन्दिर बचाओ आंदोलन की शुरुआत करेगी और जल्द चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की जाजायेगी

मामले की अगली सुनवाई 20 अक्टूबर को निर्धारित की गई है, जिस पर अब सभी की नजरें टिकी हुई हैं।

 

SARANSH NEWS अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें। Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/IB1y54gmDcdBYMUwOkqlHJ

SARANSH NEWS

अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।

Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!