Saransh News Effect : पश्चिम घोड़ाबंधा पंचायत में मुखिया द्वारा किया गया Bleaching Powder का वितरण, सारांश न्यूज़ के ख़बर का असर से शुरू हुआ वितरण अभियान, ज्ञान केंद्र उद्घाटन पर सवाल अब भी बरकरार ! पंचायत सचिव और मुखिया नहीं उठाते फोन !

जमशेदपुर : टेल्को थाना अंतर्गत पश्चिम घोड़ाबंधा पंचायत में रविवार को मुखिया गुलाबी सरदार द्वारा Bleaching Powder का वितरण शुरू किया गया। यह पहल तब शुरू हुई जब सारांश न्यूज़ के web portal पर शनिवार को इस मामले में एक प्रमुख समाचार प्रकाशित हुआ (यहाँ पढ़ें ) । रिपोर्ट में यह सवाल उठाया गया था कि टाटा मोटर्स द्वारा कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (CSR) के तहत पंचायत को 15 बोरे Bleaching Powder साफ-सफाई के लिए दिए गए थे, लेकिन दो महीनों बाद भी इसका सही वितरण नहीं हुआ था। सूत्रों के हवाले से बताया गया था कि मुखिया के पुत्र द्वारा ब्लीचिंग पाउडर को एक हार्डवेयर दुकान में बेच दिया गया था।

रिपोर्ट के बाद मुखिया हरकत में आई

समाचार के प्रकाशन के बाद पंचायत में हड़कंप मच गया। शनिवार रात को आनन-फानन में एक अनौपचारिक बैठक की गई, जिसमें तय हुआ कि रविवार को जल्दबाजी में कुछ घरों में Bleaching Powder वितरित किया जाएगा। इसके तहत रविवार को राधिका नगर, ज्योति नगर, विकास मैदान और हनुमान मंदिर क्षेत्र में ब्लीचिंग पाउडर बांटा गया। हालांकि, इस दौरान उचित सूचना और व्यवस्था न होने के कारण लाभुकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

साक्षात्कार (Interview) के अंश : मुखिया पुत्र से बातचीत

सारांश न्यूज़ के प्रमुख संवाददाता ने रविवार दोपहर को मुखिया गुलाबी सरदार और पंचायत सचिव कृष्णा चंद्र मंडल से फोन पर बात करने का प्रयास किया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। हालांकि, मुखिया के पुत्र सुकुमार सरदार से बात हुई और उन्होंने विभिन्न सवालों का जवाब दिया।

सवाल 01: फागिंग मशीन के बावजूद मच्छरों का प्रकोप, क्यों नहीं हुआ छिड़काव?

मुखिया पुत्र का जवाब: “18 सितंबर को फागिंग कराया गया था। हालांकि किन-किन स्थानों पर फागिंग हुआ है, इसकी जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है।”
हालांकि मुखिया पुत्र द्वारा भेजे गये तस्वीरों में Tata Motors के स्वच्छता कर्मी द्वारा मच्छररोधी दवाओं का छिड़काव करने की तस्वीरें भेजी गयी है। सवाल अब भी उठ रहा है कि जब टाटा मोटर्स पर भी निर्भरता है, तो पंचायत के फ़ंड से FOGGING यन्त्र खरीदकर पैसों की बर्बादी क्यों?

Saransh News Effect : पश्चिम घोड़ाबंधा पंचायत में मुखिया द्वारा किया गया Bleaching Powder का वितरण, सारांश न्यूज़ के ख़बर का असर से शुरू हुआ वितरण अभियान, ज्ञान केंद्र उद्घाटन पर सवाल अब भी बरकरार ! पंचायत सचिव और मुखिया नहीं उठाते फोन !
दिनांक 19 सितम्बर को टाटा मोटर्स द्वारा कराई गयी फोगिंग की तस्वीर…
सवाल 02: दस्तावेजों पर हस्ताक्षर के लिए रिश्वत लेने के आरोप पर क्या कहेंगे?

मुखिया पुत्र का जवाब: “राजनीतिक कारणों से ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं। इनमें कोई सच्चाई नहीं है। यदि कोई शिकायतकर्ता सामने आकर साबित करता है, तो हम पद से इस्तीफा दे देंगे।”

सवाल 03: ज्ञान केंद्र का उद्घाटन क्यों नहीं हुआ?

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर राज्यभर के पंचायतों में ज्ञान केंद्र खोलने का आदेश दिया गया था। आपके पंचायत में इसका उद्घाटन अब तक क्यों रुका है?
मुखिया पुत्र का जवाब: “पंचायत सचिव कृष्णा चंद्र मंडल उद्घाटन की तारीख लगातार टालते आ रहे हैं। जल्द ही मुखिया इस पर पहल करेंगे।”

सवाल 04: सारांश न्यूज़ में ख़बर प्रकाशित होने के बाद Bleaching Powder वितरण शुरू हुआ, ऐसा क्यों ?

सारांश न्यूज़ की खबर के बाद आनन-फानन में ब्लीचिंग पाउडर वितरण किया गया, लेकिन आरोप है कि यह सिर्फ मुखिया समर्थकों को बांटा गया।
मुखिया पुत्र का जवाब: “पहले से योजना थी, लेकिन बारिश की वजह से वितरण टालना पड़ा। आज ब्लीचिंग पाउडर वितरित किया गया है। सभी को 200 ग्राम पाउडर दिया गया और आगे भी वितरण किया जाएगा। हार्डवेयर दुकान में पाउडर बेचने के आरोप गलत हैं।”

Saransh News Effect : पश्चिम घोड़ाबंधा पंचायत में मुखिया द्वारा किया गया Bleaching Powder का वितरण, सारांश न्यूज़ के ख़बर का असर से शुरू हुआ वितरण अभियान, ज्ञान केंद्र उद्घाटन पर सवाल अब भी बरकरार ! पंचायत सचिव और मुखिया नहीं उठाते फोन !
सारांश न्यूज़ इफ़ेक्ट के बाद ब्लीचिंग पाउडर का वितरण करती मुखिया !
ज्ञान केंद्र उद्घाटन पर सवाल बरकरार

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देशानुसार राज्य के सभी पंचायतों में ज्ञान केंद्र (लाइब्रेरी) खोलने का आदेश दिया गया था, लेकिन पश्चिम घोड़ाबंधा पंचायत में यह पहल अब तक अधूरी है। पंचायत सचिव की ओर से इसके उद्घाटन की तारीखें बार-बार बदलने से क्षेत्र के लोग नाराज हैं। जबकि अन्य पंचायतों में यह केंद्र खुल चुके हैं, यहां की देरी पर स्थानीय लोगों में असंतोष है।

निष्कर्ष

सारांश न्यूज़ की रिपोर्ट के बाद मुखिया गुलाबी सरदार ने Bleaching Powder वितरण शुरू किया, हालांकि क्षेत्र में अन्य विकास योजनाओं, विशेषकर ज्ञान केंद्र के उद्घाटन को लेकर अब भी सवाल बने हुए हैं।

 

SARANSH NEWS अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें। Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/IB1y54gmDcdBYMUwOkqlHJ

SARANSH NEWS

अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।

Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!