जमशेदपुर : Tatanagar रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री का प्रस्तावित कार्यक्रम भले ही टल गया हो, लेकिन सुरक्षा के नाम पर जो कुछ हो रहा है, वह चौंकाने वाला है। सामाजिक संगठन Human Rights & Consumer Protection Council of India (HRCPCI) के एक ट्वीट के अनुसार, स्टेशन पर RPF (रेलवे सुरक्षा बल) की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जगह अब आवारा कुत्तों ने ले ली है। जो तस्वीरें सामने आई हैं, वे साफ तौर पर दिखाती हैं कि स्टेशन पर इधर-उधर घूमते श्वान यात्रियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं।
#SER_CKP टाटानगर स्टेशन पर प्रधानमंत्री का कार्यक्रम तो टल गया, अब यहां चाक-चौबंद सुरक्षा #RPF की जगह खतरनाक श्वानों के हवाले है !
यात्री बिना सुरक्षा जांच आ-जा रहे, तो लाखों रुपये खर्च कर लगाये गये उपकरणों का क्या फायदा ! @RailMinIndia @GMSERAILWAY @CkpDrm @rpf_dg
pic.twitter.com/wfOpy5klDg— HRCPCI (@HRCPCI) September 30, 2024
लाखों के उपकरण, फिर भी सुरक्षा जांच से दूर यात्री
हैरानी की बात यह है कि सुरक्षा उपकरण तो स्टेशन पर लगे हैं, परंतु यात्रियों को बिना किसी सुरक्षा जांच के आने-जाने दिया जा रहा है। क्या ये उपकरण महज़ दिखावे के लिए लगाए गए थे, या फिर रेलवे प्रशासन को यात्रियों की सुरक्षा की कोई चिंता नहीं ?
आखिर इतनी लागत का फायदा क्या?
इस पर HRCPCI ने एक सवाल खड़ा किया है: “लाखों रुपये खर्च कर लगाए गए उपकरणों का फायदा क्या, जब यात्रियों की सुरक्षा जांच ही नहीं हो रही?” क्या रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा की जिम्मेदारी अब आवारा कुत्तों को सौंप दी है ?
इस मामले में दक्षिण पूर्व रेलवे (SER_CKP) और Railway Ministry को टैग किया गया है। हालांकि, RailwaySeva ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि “यह मामला संबंधित अधिकारियों को सूचित किया गया है।”
The Dogs were driven out from PF premises,RPF staff were engaged in passing of Godda express at that time.The passengers were not frisked since luggage scanner & DFMD are out of order since yesterday 19.00 hrs.The concerning agency has been informed accordingly for rectification. pic.twitter.com/0gy36nX0Ku
— RPF Chakradharpur Division (@rpfserckp) September 30, 2024
Tweet पर प्रतिक्रिया
RPF चक्रधरपुर के आधिकारिक अकाउंट ने ट्वीट कर जानकारी दी कि प्लेटफार्म से आवारा कुत्तों को हटा दिया गया है। उस समय RPF स्टाफ गोड्डा एक्सप्रेस के संचालन में व्यस्त थे। यात्रियों की तलाशी नहीं हो सकी क्योंकि सामान स्कैनर और डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर (DFMD) पिछले दिन शाम 7 बजे से खराब हैं। इस संबंध में संबंधित एजेंसी को सूचित कर दिया गया है ताकि जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जा सके।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI