सरायकेला : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) द्वारा झारखंड सरकार की विफलताओं के खिलाफ 15 सितंबर को रांची में आयोजित छात्र गर्जना के बाद, सरायकेला-खरसावां में आज जिला उपायुक्त कार्यालय पर “आक्रोश मार्च” का आयोजन किया गया। इसमें अभाविप के एसएफडी सह संयोजक सनातन गोराई ने मुख्य प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में भाग लिया।
सरकार पर गंभीर आरोप
सनातन गोराई ने कहा कि 2019 के चुनावों में किए गए वादों को पूरा करने में सरकार पूरी तरह विफल रही है। शिक्षा, रोजगार और महिला सुरक्षा पर किए गए वादे अधूरे हैं, जबकि राज्य गरीबी और कुपोषण से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी ने झारखंड को “लूट खंड” बना दिया है । कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद भ्रष्टाचार के आरोपों में जमानत पर हैं।
बांग्लादेशी घुसपैठ और सांस्कृतिक हानि का मुद्दा
ABVP के सनातन गोराई ने संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ और आदिवासी समाज पर उसके प्रभाव पर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि वह इस घुसपैठ और धर्मांतरण को रोकने में असफल रही है, जिससे आदिवासी जनसंख्या में गिरावट आई है।
इस कार्यक्रम में समीर महतो, प्रकाश महतो, मनोज चौधरी, अजय ज्योतिषी, निशांत साहू, रौशन महतो, पूजा सिंह महापात्र, रंजन आचार्य, विकाश स्वाई, कृष्णा राणा, विकाश महतो, प्रधुन महतो, मनी महली और अभिराम महतो समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI