झारखंड राज्य के वित्त रहित शिक्षण संस्थानों के 75 प्रतिशत अनुदान बढ़ोतरी की मांग को लेकर बहरागोड़ा के विधायक Samir Mohanty ने शुक्रवार को झारखंड सचिवालय में वित्त सचिव प्रशांत कुमार से मुलाकात की। उन्होंने वित्त सचिव से अनुरोध किया कि इस कैबिनेट संलेख को शीघ्र निष्पादित कर 8 अक्टूबर को आयोजित होने वाली कैबिनेट बैठक के एजेंडा में शामिल किया जाए।
वित्त सचिव ने संचिका की जानकारी मांगते हुए विधायक से फाइल नंबर की आवश्यकता बताई, जिसके बाद Samir Mohanty ने संबंधित फाइल का विवरण प्रदान किया। उन्होंने बताया कि इस फाइल का संबंध 1200 से अधिक वित्त रहित संस्थानों में कार्यरत लगभग 8000 शिक्षकों से है।
वित्त सचिव ने आश्वासन दिया कि संचिका की जांच कर इसे जल्द ही निष्पादित किया जाएगा। विधायक महंती ने वित्त रहित शिक्षकों की कठिनाइयों का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें साल में एक बार बहुत कम अनुदान दिया जाता है, जिससे उनका जीवन यापन मुश्किल हो जाता है।
इस प्रयास के लिए झारखंड राज्य वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने विधायक Samir Mohanty के प्रति आभार व्यक्त किया है।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI