झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार द्वारा मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं को ₹2500 प्रतिमाह देने की घोषणा पर विपक्ष ने कड़ा विरोध जताया है। भाजपा नेता और नेता प्रतिपक्ष Amar Bauri ने इस योजना को “छलावा” करार देते हुए अपने X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर लिखा, “2500 ही क्यों ? जब कुछ देना ही नहीं है तो कुछ भी बोल देते… गजब का डरपोक है ‘हेमंत सरकार’!”
2500 ही क्यूं ❓ जब कुछ देना है ही नहीं तो कुछ भी बोल देते …
गजब का डरपोक है “हेमंत सरकार” !
भारतीय जनता पार्टी की एक योजना (गोगो-दीदी) ने पूरा ठगबंधन सरकार हिला कर रख दिया 😎
भाजपा की सरकार बनेगी और महीने की 11 तारीख को हर महिलाओं के बैंक खाते में 2100/- रुपए पहुंच जाएंगे !… pic.twitter.com/XlHJHB8vwB
— Amar Kumar Bauri (@amarbauri) October 14, 2024
Amar Bauri ने दावा किया कि भाजपा सरकार आने पर हर महीने की 11 तारीख को महिलाओं के खाते में ₹2100/- जमा किए जाएंगे। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि हेमंत सोरेन जानते हैं कि वह दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बनने जा रहे हैं।
हेमंत सोरेन की इस घोषणा को लेकर जहां सत्तारूढ़ गठबंधन इसे महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बता रहा है, वहीं विपक्ष इसे चुनावी राजनीति का हिस्सा मान रहा है। झारखंड में चुनावी माहौल गरमाया हुआ है, और इस तरह के आरोप-प्रत्यारोप राज्य की राजनीति में खासी चर्चा बटोर रहे हैं।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI