जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय विधायक सरयू राय ने अपनी चुनावी रणनीति स्पष्ट करते हुए कहा कि वे जमशेदपुर पश्चिम से स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। सरयू राय ने कहा, “जमशेदपुर में दो विधानसभा सीटें हैं, और मुझे जिस भी सीट से चुनाव लड़ने का निर्देश मिलेगा, मैं तैयार हूं।” उन्होंने जोर देकर कहा कि इस फैसले का अंतिम निर्णय एनडीए नेतृत्व द्वारा किया जाएगा।
पहले, श्री राय ने जमशेदपुर पूर्वी से चुनाव लड़ने की प्राथमिकता जाहिर की थी, लेकिन बदलते चुनावी समीकरणों को देखते हुए उन्होंने कहा कि एनडीए के लिए पश्चिमी सीट जीतना भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, “मैंने कहीं कोई व्यक्तिगत दावा नहीं किया है, सबकुछ पार्टी नेतृत्व पर निर्भर है।”
भाजपा और एनडीए के नेताओं से उनकी बातचीत के कई दौर हो चुके हैं। सरयू राय ने बताया कि असम के मुख्यमंत्री और चुनाव सह-प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा से भी चर्चा हो चुकी है, जिसमें जमशेदपुर पश्चिम सीट से चुनाव लड़ने का सुझाव दिया गया है। प्रधानमंत्री की इच्छा का हवाला देते हुए कहा गया कि यह सीट एनडीए के लिए अहम साबित हो सकती है।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI