झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में जमशेदपुर पश्चिमी सीट से सरयू राय चुनाव लड़ने जा रहे हैं। बारीडीह स्थित विधायक कार्यालय में आयोजित विजया मिलन समारोह में उन्होंने 24 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने की घोषणा की। सरयू राय ने बताया कि वह जमशेदपुर पूर्वी सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन NDA के वरिष्ठ नेताओं के निर्णय को मानते हुए उन्हें पश्चिमी से लड़ना पड़ेगा।
सरयू राय ने इस मौके पर विश्वास जताया कि इस बार झारखंड में NDA गठबंधन की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि अगर वे जमशेदपुर पश्चिम से चुनाव लड़ते हैं, तो उन्हें पूर्वी विधानसभा के कार्यकर्ताओं का भी पूरा सहयोग चाहिए।
उन्होंने अपने 5 साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में टाटा कंपनी ने सभी बस्तियों को पानी की सुविधा दी और कोविड महामारी के बाद उन्होंने अधिक विकास कार्यों पर ध्यान केंद्रित किया। 2019 में, उन्होंने जमशेदपुर पूर्वी सीट पर तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास को हराकर एक बड़ा उलटफेर किया था, और इस बार NDA के उम्मीदवार के रूप में फिर से अपनी किस्मत आजमाने वाले हैं।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI