झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच पुलिस को पश्चिम सिंहभूम के कराईकेला में बड़ी सफलता मिली है। नक्सलियों के गुप्त ठिकानों पर छापेमारी के दौरान पुलिस ने 2 SLR रायफल बरामद की हैं। जिले के एसपी आशुतोष शेखर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 18 अक्टूबर को गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई।
अपर पुलिस अधीक्षक अभियान पारस राणा के नेतृत्व में सीआरपीएफ के साथ एक संयुक्त दल ने लादुराडीह और सुरूगाड़ा के जंगली इलाकों में छापेमारी की। एसपी ने बताया कि इन क्षेत्रों में नक्सली नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, और अन्य सक्रिय हैं, जिनके खिलाफ सर्च अभियान जारी है। चुनाव से पहले सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI