झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने गुरुवार देर रात प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की, जिसमें बरही विधायक उमाशंकर अकेला का नाम शामिल नहीं था। इससे नाराज होकर उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी (सपा) की सदस्यता ग्रहण की। उमाशंकर अकेला ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि टिकट के बदले उनसे दो करोड़ रुपये मांगे गए थे, जो उन्होंने नहीं दिए, इस कारण उनका टिकट काट दिया गया।
अकेला ने सपा के टिकट पर बरही से चुनाव लड़ने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में ईमानदार नेताओं की अनदेखी की जा रही है और बाहरी व्यक्तियों को तरजीह दी जा रही है। सपा के झारखंड प्रभारी व्यास जी गौंड और प्रदेश अध्यक्ष केश्वर यादव उर्फ रंजन यादव ने इस अवसर पर कहा कि झारखंड में समाजवादी पार्टी के सहयोग के बिना सरकार नहीं बनेगी।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI